रेल लाइन के निकट दरार, हुई डोजरिंग
कतरास: बंद साउथ गोविंदपुर कोलियरी की एनएलजी साइडिंग में बुधवार की अल्लसुबह दरार पड़ गयी. इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्रीय प्रबंधन ने तुरंत डोजरिंग कर भराई कर दी. दरार से महज 50 मीटर की दूरी पर धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन गुजरती है. गत 25 दिसंबर को भी साइडिंग स्थित सीएचपी के बगल में भू-धंसान हुआ था.14 […]
कतरास: बंद साउथ गोविंदपुर कोलियरी की एनएलजी साइडिंग में बुधवार की अल्लसुबह दरार पड़ गयी. इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्रीय प्रबंधन ने तुरंत डोजरिंग कर भराई कर दी. दरार से महज 50 मीटर की दूरी पर धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन गुजरती है.
गत 25 दिसंबर को भी साइडिंग स्थित सीएचपी के बगल में भू-धंसान हुआ था.14 जुलाई को पार धौड़ा में भी धंसान से कई परिवार प्रभावित हो गये थे.
इलाके में लगातार दरार पड़ रही है. पीओ संजय सिंह ने बताया कि हल्की दरार पड़ी थी, जिसकी भराई कर दी गयी है. सीएचपी को कोई खतरा नहीं है. बारिश में हल्की दरार पड़ जाती है.