पुराना बाजार की दुकान को लेकर ठनी
धनबाद: टिकिया पाड़ा के मो सरताज उर्फ नन्हो ने बैंक मोड़ थाना में मो तमीज अंसारी व उसके पुत्रों मो अनवर, अख्तर अंसारी, सरताज अंसारी, अरशद अंसारी व सरवर अंसारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. पुराना बाजार सद्भावना मार्केट स्थित दुकान से सामान ले जाने, दुकान खाली करा कब्जा करने व मारपीट का आरोप […]
धनबाद: टिकिया पाड़ा के मो सरताज उर्फ नन्हो ने बैंक मोड़ थाना में मो तमीज अंसारी व उसके पुत्रों मो अनवर, अख्तर अंसारी, सरताज अंसारी, अरशद अंसारी व सरवर अंसारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
पुराना बाजार सद्भावना मार्केट स्थित दुकान से सामान ले जाने, दुकान खाली करा कब्जा करने व मारपीट का आरोप लगाया है.
पुलिस जांच में पता चला है कि 2010 में सरताज ने अनवर की दुकान किराये पर ली थी. पौने चार लाख रुपये अग्रिम दिया था. सरताज ने जूते की दुकान खोली था. एग्रीमेंट की अवधि तीन वर्ष पूरी हो जाने के कारण खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा था.