आवर डिमांड आइआइटी धनबाद

धनबाद: काले रंग की टी-शर्ट और ब्लू जिंस से लैस सैकड़ों चेहरे. एक साथ खुलती जुबान और ऊपर उठते हाथ. हाथों में पोस्टर, तख्तियां, बैनर. बारिश की बूंदों के साथ बढ़ता जोश. बुधवार को धनबाद शहर में अपने तरीके का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला. मिशन आइआइटी के तहत इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 10:12 AM

धनबाद: काले रंग की टी-शर्ट और ब्लू जिंस से लैस सैकड़ों चेहरे. एक साथ खुलती जुबान और ऊपर उठते हाथ. हाथों में पोस्टर, तख्तियां, बैनर. बारिश की बूंदों के साथ बढ़ता जोश. बुधवार को धनबाद शहर में अपने तरीके का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला. मिशन आइआइटी के तहत इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम) के सैकड़ों स्टूडेंट्स बुधवार को पूर्वाह्न् सड़क पर उतरे.

वे कैंपस से जुलूस लेकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. वहां तीन घंटे तक नारेबाजी-प्रदर्शन और नुक्कड़ नाटक किया. सभी काले रंग की टी-शर्ट और ब्लू जिंस में थे. छात्र भी,छात्राएंभी. भारी बारिश के बावजूद कोई स्टूडेंट टस से मस नहीं हुआ.

कई ने तो अपने हाथों में इंक से आइएसएम टू आइआइटी लिखा हुआ था. छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे दिल्ली तक शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे. आइएसएम को आइआइटी का दर्जा देने का मसला आइआइटी काउंसिल के पास लंबित है.

Next Article

Exit mobile version