कोल अधिकारी के घर चोरी
बरवाअड्डा. हवाई अड्डा स्थित मयूर विहार कॉलोनी में सोमवार की रात कोयला अधिकारी के बंद पड़े आवास से चोरी हो गयी. चोरों ने ग्रिल और दो दरवाजा को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी उमाशंकर कंधवे एनसीएल सिंगरौली में पदस्थापित हैं. सुबह पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा टूटा देखा तो पुलिस को सूचना […]
बरवाअड्डा. हवाई अड्डा स्थित मयूर विहार कॉलोनी में सोमवार की रात कोयला अधिकारी के बंद पड़े आवास से चोरी हो गयी. चोरों ने ग्रिल और दो दरवाजा को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी उमाशंकर कंधवे एनसीएल सिंगरौली में पदस्थापित हैं. सुबह पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी.
पुलिस घटनास्थल पहुंची तो पता चला कि पांच आलमीरा को तोड़ा गया है. घर के सामान बिखरे पड़े थे. इस संबंध में मोबाइल से संपर्क करने पर गृहस्वामी ने बताया कि घर में नकदी और आभूषण थे. उनके धनबाद आने के बाद ही चोरी गयी संपत्ति का पता चल पायेगा.