भूली में गोलबंद हुए अभिभावक

भूली. री-एडमिशन व फीस बढ़ाने के विरोध में आंबेडकर विचार मंच के बैनर तले दर्जनों लोगों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एकजुट होकर निजी स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर मंच के अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने कहा कि निजी स्कूल प्रत्येक वर्ष पुन: नामांकन, विकास एवं अन्य मदों में लिये गये शुल्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 7:28 AM
भूली. री-एडमिशन व फीस बढ़ाने के विरोध में आंबेडकर विचार मंच के बैनर तले दर्जनों लोगों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एकजुट होकर निजी स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर मंच के अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने कहा कि निजी स्कूल प्रत्येक वर्ष पुन: नामांकन, विकास एवं अन्य मदों में लिये गये शुल्क को बंद करे, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

मौके पर वार्ड पार्षद अशोक यादव, पार्षद रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, सरजू सिंह, सीता राणा, दिनेश यादव, मनोज सिंह, मनोज गुप्ता, सुनील पासवान, प्रमोद पासवान, रवि सिंह, कामता राम, नवीन सिंह, विपिन यादव, रामाशंकर, ब्रजेश सिंह, जितेंद्र चौहान, पिंटु कुमार, मन्नु हाड़ी, कमलेश पासवान, प्रकाश कुमार, बालेश्वर कुशवाहा, योगेश कुमार, हीरा पासवान, जेसी झा, नरेश पासवान, अरविंद सिंह आदि शामिल थे. वहीं सी ब्लॉक स्थित कुंवर सिंह चौक पर सीता राणा के नेतृत्व में महिलाओं ने निजी स्कूल प्रबंधक का पुतला दहन किया. पुतला दहन में हुस्ना बानो, सायना बानो, कलावती देवी, मंजू यादव, सावित्री मीना, प्रिया कुमारी आदि शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version