आइएसएम टू आइआइटी के लिए कमेटी बनी

धनबाद: केंद्र सरकार ने आइएसएम टू आइआइटी के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. इसके चेयरमैन आइआइटी मुंबई के पूर्व निदेशक अशोक मिश्र बनाये गये हैं. तीन सितंबर को आइआइटी काउंसिल की मीटिंग आइआइटी दिल्ली में हो रही है. इसमें आइएसएम टू आइआइटी की घोषणा हो सकती है. कन्वजर्न पर फैसला लेगी आइएसएम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 9:03 AM

धनबाद: केंद्र सरकार ने आइएसएम टू आइआइटी के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. इसके चेयरमैन आइआइटी मुंबई के पूर्व निदेशक अशोक मिश्र बनाये गये हैं. तीन सितंबर को आइआइटी काउंसिल की मीटिंग आइआइटी दिल्ली में हो रही है. इसमें आइएसएम टू आइआइटी की घोषणा हो सकती है.

कन्वजर्न पर फैसला लेगी
आइएसएम को आइआइटी में तब्दील( कन्वर्ट) करने की अनुशंसा कमेटी की ओर से की जायेगी. फिर इसे पार्लियामेंट में भेजा जायेगा. पार्लियामेंट की मुहर लगते ही नया आइआइटी अस्तित्व में आ जायेगा. आइएसएम की ओर से पेश किये गये डीपीआर( डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का भी अवलोकन कमेटी करेगी.
कमेटी में आधा दर्जन सदस्य होंगे
कमेटी में आधा दर्जन सदस्य होंगे. इनमें देश के जाने-माने जियोलॉजी एक्सपर्ट व एनजीआरआइ( नेशनल जियोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीटय़ूट) के पूर्व निदेशक डॉ हरिनारायण, एमएचआरडी के अतिरिक्त सचिव समेत अन्य जाने-माने विशेषज्ञ शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version