समय से पहले धान फूटने की वैज्ञानिकों की टीम करेगी जांच
धनबाद: बाघमारा प्रखंड के कई गांवों में समय से पहले धान फूटने के मामले की जांच के आदेश राज्य सरकार ने दे दिये हैं. इसके लिए चार सदस्यीय टीम खेतों में जायेगी. खानूडीह, निचितपुर, कपुरिया व धनबाद प्रखंड के अरलगड़िया में इस तरह का मामला सामने आया है. मामले की जांच के बाद किसानों को […]
धनबाद: बाघमारा प्रखंड के कई गांवों में समय से पहले धान फूटने के मामले की जांच के आदेश राज्य सरकार ने दे दिये हैं. इसके लिए चार सदस्यीय टीम खेतों में जायेगी. खानूडीह, निचितपुर, कपुरिया व धनबाद प्रखंड के अरलगड़िया में इस तरह का मामला सामने आया है. मामले की जांच के बाद किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.
जांच रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके के वैज्ञानिक डॉ जेडए हैदर, डॉ डीएन सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक हजारीबाग व धनबाद कृषि पदाधिकारी इस टीम में शामिल हैं. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह ने बताया कि पूरे धनबाद जिला में 100 एकड़ धान के बीज फूटने का मामला सामने आया है. टीम बहुत जल्द ही इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी.