परेशान बिजली उपभोक्ताओं का आरोप

धनबाद: इस बार प्राय: उपभोक्ताओं के बिजली बिल अधिक आये हैं. उपभोक्ताओं को शक है कि टारगेट पूरा करने के लिए बढ़ा हुआ बिल भेजा गया है. लेकिन बिजली विभाग इसे कंप्यूटर की गड़बड़ी बता रहा है. गुरुवार को हीरापुर स्थित बिजली कार्यालय में बिल जमा करने आये अधिकांश उपभोक्ता बिल की गड़बड़ी की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 9:05 AM

धनबाद: इस बार प्राय: उपभोक्ताओं के बिजली बिल अधिक आये हैं. उपभोक्ताओं को शक है कि टारगेट पूरा करने के लिए बढ़ा हुआ बिल भेजा गया है. लेकिन बिजली विभाग इसे कंप्यूटर की गड़बड़ी बता रहा है. गुरुवार को हीरापुर स्थित बिजली कार्यालय में बिल जमा करने आये अधिकांश उपभोक्ता बिल की गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे. 60 से 75 फीसदी उपभोक्ता बिल सुधारने की गुहार कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार से लगा रहे थे.

उपभोक्ताओं की शिकायत थी अनाप-शनाप बिल भेजा गया है. आम तौर पर चार हजार का बिल आता था. लेकिन इस महीने 15 हजार का बिल भेजा गया है. मीटर रीडर भी नहीं आये, फिर बिल कैसे बना यह आश्चर्यजनक है.

किसी का जून का बिल तीन सौ रुपये था , वहीं इस बार एक हजार तक का बिल भेजा गया है. कार्यपालक अभियंता के पास लोग जाते तो उन्हें यहीं कहा जा रहा था कि अभी बिल जमा कीजिए जांच के बाद अगले माह में एडजस्ट कर दिया जायेगा. बिल पहले जमा करवाया जाता रहा . बाद मे उनके आवेदन पर स्थानीय एसडीओ को जांच करने का आदेश दिया जाता रहा. पूर्वाहन 11 बजे जो ऐसे उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हुई. पौने तीन बजे यह सिलसिला खत्म हुआ.

Next Article

Exit mobile version