22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो में आग लगाने वाला ड्राइवर जेल गया

धनबाद. हीरापुर हटिया मोड़ के समीप हंगामा करने वाले ऑटो चालक सुनील यादव को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. इस बाबत सार्जेट ओम प्रकाश दास की शिकायत पर धनबाद थाना में केस दर्ज किया गया है. सुनील यादव (होमगार्ड कार्यालय गोल्फ ग्राउंड निवासी) बुधवार को हटिया मोड़ पर ऑटो खड़ा कर सवारी उतार […]

धनबाद. हीरापुर हटिया मोड़ के समीप हंगामा करने वाले ऑटो चालक सुनील यादव को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. इस बाबत सार्जेट ओम प्रकाश दास की शिकायत पर धनबाद थाना में केस दर्ज किया गया है.

सुनील यादव (होमगार्ड कार्यालय गोल्फ ग्राउंड निवासी) बुधवार को हटिया मोड़ पर ऑटो खड़ा कर सवारी उतार रहा था. सड़क जाम हो जाने के कारण ट्रैफिक कांस्टेबल के मना करने पर वह गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान वह बीच सड़क पर ऑटो खड़ा कर अन्य चालकों को रोड जाम करने के लिए भड़का रहा था. रोके जाने पर उसने अपने ऑटो में आग लगा दी और जमकर हंगामा किया. ट्रैफिक सार्जेट ओम प्रकाश व सोरेन मुमरू समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझायी और सुनील को पकड़ कर धनबाद थाना के हवाले कर दिया. उसपर सड़क जाम करने, पुलिस से गाली-गलौज करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि का आरोप है.

मारपीट का केस. बिशुनपुर निवासी सतीश सिंह व मनीष सिंह के खिलाफ मारपीट व रंगदारी का आरोप लगा है. अरुण कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. अरुण पहले संतोष का किरायेदार था. आरोप है कि सतीश व मनीष (पिता-पुत्र) ने उसके घर में घुस कर मारपीट. उसके नाबालिग बेटे को रंगदारी के लिए अगवा कर ले गये थे.
दो बाइक चोरी. शहर की दो अलग- अलग जगहों से गुरुवार को दो बाइक चोरी हो गयी. पहली घटना सरायढेला को-ऑपरेटिव कॉलोनी की है. यहां मनोज कुमार की बाइक चोरी हो गयी. दूसरी घटना कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में घटी. यहां गोधर निवासी उत्तम रवानी की बाइक चोरी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें