सड़क दुर्घटना में कोलकर्मी की मौत, पत्नी-पोता घायल

धनबाद: नॉर्थ जेलगोड़ा निवासी चंदन शर्मा (45) की धनबाद-गोविंदपुर मार्ग पर गुरुवार दोपहर बारह बजे भूईंफोड़ मंदिर के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि पत्नी उर्मिला देवी (40) व पोता मनीष कुमार (सात) घायल हो गये. घायलों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:57 AM

धनबाद: नॉर्थ जेलगोड़ा निवासी चंदन शर्मा (45) की धनबाद-गोविंदपुर मार्ग पर गुरुवार दोपहर बारह बजे भूईंफोड़ मंदिर के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि पत्नी उर्मिला देवी (40) व पोता मनीष कुमार (सात) घायल हो गये. घायलों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया.

जानकारी के अनुसार चंदन अपनी पत्नी व पोता के साथ बेटी की शादी की बात चलाने मोटरसाइकिल (जेएच10 डब्ल्यू 9684) से गिरिडीह के पड़ही गांव जा रहे थे. भूईंफोड़ मंदिर के पास पीछे से ट्रक (सीजे 04 जेबी8435) ने ओवर टेक करने के चक्कर में उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धक्के से चंदन ट्रक के आगे गिर गये, जबकि पोता व पत्नी सड़क के किनारे चले गये. चंदन के सिर व पेट पर ट्रक चढ़ गया. जबकि पत्नी व पोता ट्रक की चपेट में आने से बच गये.

लाल बंगला के पास पकड़ा गया ट्रक

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से लाल बंगला के पास से ट्रक के साथ उसके चालक को पकड़ा गया. चालक का नाम ब्रजेश कुमार है, वह जहानाबाद के घोसी गांव का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने चालक व खलासी की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि ट्रक रायपुर से चिरकुंडा जा रहा था. ट्रक पर माल लदा है.

Next Article

Exit mobile version