417 जगहों पर बिजली विभाग का छापा, 77 पर केस, 9.22 लाख रु. जुर्माना

धनबाद: बिजली विभाग ने गुरुवार को 417 जगहों पर छापेमारी की गयी. 77 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 9.22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता ( स्थापना) मो. असगर अंसारी ने बताया कि धनबाद डिवीजन में 138 जगहों पर छापा मारा गया. 22 लोगों पर बिजली चोरी का केस किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:58 AM
धनबाद: बिजली विभाग ने गुरुवार को 417 जगहों पर छापेमारी की गयी. 77 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 9.22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता ( स्थापना) मो. असगर अंसारी ने बताया कि धनबाद डिवीजन में 138 जगहों पर छापा मारा गया. 22 लोगों पर बिजली चोरी का केस किया गया और 2.90 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.

वहीं गोविंदपुर में 41 जगहों पर छापा, आठ पर केस तथा 62 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. निरसा में 73 जगहों पर छापा, 11 पर केस तथा 1.18 लाख जुर्माना, झरिया में 63 जगहों पर छापा, 11 पर केस तथा 1.12 लाख रुपये जुर्माना, लोयाबाद में 30 जगहों पर छापा, छह पर प्राथमिकी तथा 1.02 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

अधिकारियों की आज मैथन में बैठक
अप्रैल माह में राजस्व वसूली और गरमी में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने शुक्रवार को सभी वरीय पदाधिकारियों की बैठक मैथन में बुलायी है. जीएम ने बताया कि गरमी को लेकर अब तक क्या तैयारी हुई है और आगे क्या करना है, बैठक में इस पर भी चर्चा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version