तिलैया में शिक्षकों को बनाया बंधक
बरवाअड्डा : गोविंदपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित तिलैया पंचायत के खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची से वंचित ग्रामीणों ने शुक्रवार को तीन स्कूलों के पांच शिक्षकों व एक कंप्यूटर ऑपरेटर को बंधक बना लिया. बाद में बीडीओ से आश्वासन मिलने के बाद शाम पांच बजे शिक्षकों को मुक्त किया गया. इसको लेकर जहां शिक्षक दहशत […]
बरवाअड्डा : गोविंदपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित तिलैया पंचायत के खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची से वंचित ग्रामीणों ने शुक्रवार को तीन स्कूलों के पांच शिक्षकों व एक कंप्यूटर ऑपरेटर को बंधक बना लिया. बाद में बीडीओ से आश्वासन मिलने के बाद शाम पांच बजे शिक्षकों को मुक्त किया गया. इसको लेकर जहां शिक्षक दहशत में हैं, वहीं ग्रामीण भी सूची से वंचित रहने के कारण आक्रोशित हैं. इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.