युवक का शव मिलने से गजलीटांड़ में सनसनी
सिजुआ: अंगारपथरा ओपी क्षेत्र क्षेत्र की गजलीटांड सड़क पर शुक्रवार की सुबह संजय दास (25 वर्ष) नामक युवक का शव बरामद किया गया. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक गजलीटांड में चल रही आउटसोर्सिग कंपनी बीजीआर में कार्यरत था. सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे उसका शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को […]
सिजुआ: अंगारपथरा ओपी क्षेत्र क्षेत्र की गजलीटांड सड़क पर शुक्रवार की सुबह संजय दास (25 वर्ष) नामक युवक का शव बरामद किया गया. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक गजलीटांड में चल रही आउटसोर्सिग कंपनी बीजीआर में कार्यरत था. सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे उसका शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी.
इसी बीच मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शव को उठाने से रोक दिया. बाद में आउटसोर्सिग प्रबंधन व ग्रामीणों की वार्ता हुई.
वार्ता में मृतक के परिजन को तत्काल तीन लाख का चेक तथा नगद दस हजार रुपये के आलावा आश्रित को नियोजन देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया. बताया जाता है कि युवक बरही (हजारीबाग) का रहने वाला था.