profilePicture

सात को गिरिडीह में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

धनबाद: सात सितंबर को गिरिडीह में स्वास्थ्य विभाग रांची के आला अधिकारी समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिले अपने-अपने रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इसमें धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ व कोडरमा जिले के सीएस व प्रभारी उपस्थित रहेंगे. समीक्षात्मक बैठक में मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रधान सचिव के विद्यासागर, मिशन डायरेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 10:08 AM

धनबाद: सात सितंबर को गिरिडीह में स्वास्थ्य विभाग रांची के आला अधिकारी समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिले अपने-अपने रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इसमें धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ व कोडरमा जिले के सीएस व प्रभारी उपस्थित रहेंगे. समीक्षात्मक बैठक में मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रधान सचिव के विद्यासागर, मिशन डायरेक्टर आदि शिरकत करेंगे. ज्ञात हो कि मई में प्रधान सचिव के विद्यासागर ने आइएसएम, धनबाद में प्रमंडलीय समीक्षात्मक बैठक की थी. इस बैठक में प्रदान सचिव धनबाद सहित अन्य जिलों के सीएस को काफी फटकार लगायी थी.

इसे टारगेट दिये गये थे. रांची में समीक्षात्मक बैठक में भी रिपोर्ट कार्ड मांगा गया, लेकिन यहां भी परिणाम काफी खराब निकले, अंतत : अब गिरिडीह में समीक्षात्मक बैठक करने का निर्णय लिया गया है. इसमें कई लापरवाह अफसर व स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई होना तय है.

स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक आज : शनिवार को समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक होगी. बैठक में एनआरएचएम सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की जायेगी. इस दौरान डीसी कई रिपोर्ट का भी अवलोकन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version