10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के पास से विदेशी करेंसी बरामद

धनबाद: शहर में चोरी व लूटपाट करने वाले प्रकाश हाड़ी उर्फ प्रदीप हाड़ी उर्फ अक्षय डोम व मो याकूब शाह ने पुलिस पूछताछ में दर्जन भर से ज्यादा कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ज्ञान मुखर्जी रोड लूटकांड में भी इनकी सहयोगिता थी. गुरुवार की रात पुलिस के साथ हाउसिंग कॉलोनी में चार घरों […]

धनबाद: शहर में चोरी व लूटपाट करने वाले प्रकाश हाड़ी उर्फ प्रदीप हाड़ी उर्फ अक्षय डोम व मो याकूब शाह ने पुलिस पूछताछ में दर्जन भर से ज्यादा कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ज्ञान मुखर्जी रोड लूटकांड में भी इनकी सहयोगिता थी. गुरुवार की रात पुलिस के साथ हाउसिंग कॉलोनी में चार घरों को दोनों ने पहचान किया, जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दो गृहस्वामी ने चोरी की एफआइआर भी थाने में नहीं करायी थी. प्रकाश के घर से पुलिस ने स्कॉटलैंड, श्रीलंका, सिंगापुर व थाइलैंड के 13 करेंसी नोट भी बरामद किये.

वर्ष 2011 में सरायढेला के एक घर में चोरी के दौरान विदेशी करेंसी भी ले गये थे. मूलत: जगजीवन नगर डोमपाड़ा का रहने वाला प्रकाश अभी बरवाअड्डा के काशीटांड़ में रहता है. याकूब शाह बोर्रागढ़ ओपी के होरलाडीह में रहता है. हाउसिंग कॉलोनी में विक्रमा यादव के घर में भी चोरी इसी गैंग ने ही किया था. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार ने धनबाद थाना में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. मौके पर धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे भी मौजूद थे. गुरुवार की देर रात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

डीएसपी ने बताया कि प्रकाश व याकूब के साथ गैंग में दौलत साव उर्फ तेलिया (कोडरमा), मंटू ठाकुर (जय नगर बरवाअड्डा) व कारू भुइंया (केंदुआडीह भुइंया पट्टी ) भी शामिल हैं. छह -सात वर्षो से यह गैंग शहर में सक्रिय है. गैंग का तेलिया डेढ़ दशक से कोयलांचल में चोरी व लूट में सक्रिय है. धनबाद थाना की पुलिस कस्टडी से एक बार तेलिया फरार हो गया था. तेलिया पहले अजय चौहान उर्फ मास्टर के गैंग में काम करता था. पुलिस गैंग से फरार तेलिया, मंटू व कारू की खोज में छापामारी कर रही है. पड़ोसी जिलों की पुलिस से तीनों की गिरफ्तारी में मदद मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें