टेलर से टकरायी स्कॉर्पियो, दो की मौत

बरवापूर्व: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खरकाबाद स्थित ठिकाना होटल के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार की सुबह सवा पांच बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (जेएच 06सी/0222) ट्रेलर से जा टकरायी. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. मृतकों में मेन रोड, रांची निवासी सुभाष कुमार गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 10:09 AM

बरवापूर्व: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खरकाबाद स्थित ठिकाना होटल के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार की सुबह सवा पांच बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (जेएच 06सी/0222) ट्रेलर से जा टकरायी. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. मृतकों में मेन रोड, रांची निवासी सुभाष कुमार गुप्ता व हिल व्यू कॉलोनी, जमशेदपुर निवासी राकेश सिंह थे. सुभाष गुप्ता मूल रूप से पटना के रहने वाले थे. दुर्घटनाग्रस्त वाहन आसनसोल से धनबाद की ओर जा रहा था.

घटनास्थल पर पीछे से आ रहे एक ट्रक द्वारा चकमा दिये जाने से स्कॉर्पियो पूर्व से खड़े टेलर (एनएल 01जी / 0739) से टकरा गयी. हादसे में स्कॉर्पियो सवार सुभाष कुमार गुप्ता एवं राकेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों मित्र थे. ये लोग टावर स्थापित करने का काम करते थे. घटना में स्कॉर्पियो चालक अमित कुमार सिंह (जमशेदपुर निवासी) एवं टेलर का खलासी भी जख्मी हो गये.

सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गाड़ी में फंसे दोनों लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. स्कॉर्पियो में आगे की सीट पर बैठे सुभाष कुमार गुप्ता का सिर घड़ से अलग हो गया था. दूसरा मृतक बीच वाली सीट में दबा हुआ था. ये लोग मोबाइल टावर बैठाने के लिए जगह का चयन करने हेतु निरसा, गोविंदपुर व धनबाद के दौरे पर निकले थे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है. घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो एवं टेलर को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version