धनबाद से इस्पात नगर स्टेशन तक तीसरी रेल लाइन बिछायी जायेगी
धनबाद से इस्पात नगर (बोकारो) रेलवे स्टेशन तक तीसरी रेल लाइन बिछायी जायेगी. इसके पहले मार्ग में रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. वाहनों का आवागमन प्रभावित नहीं हो इसके लिए पहले दो आरओबी का निर्माण होगा.
धनबाद.
धनबाद से इस्पात नगर (बोकारो) रेलवे स्टेशन तक तीसरी रेल लाइन बिछायी जायेगी. इसके पहले मार्ग में रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. वाहनों का आवागमन प्रभावित नहीं हो इसके लिए पहले दो आरओबी का निर्माण होगा. इसके बाद पहले से बने ओरओबी को तोड़ा जायेगा. साथ ही लाइन बिछाने का काम चलेगा. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी कर ली गयी है. रेलवे की ओर से मतारी स्टेशन के पास स्थित रोड ओवरब्रिज और तेलो स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले स्थित रोड ओवरब्रिज के पास ही नये ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. ब्रिज की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी, ताकि यहां से तीन लाइन गुजर सके. तेलो के पास आर्च ब्रिज है, जिसे बो स्ट्रिंग गर्डर आरओबी बनाया जायेगा.प्राक्कलन तैयार : धनबाद व गोमो स्टेशन के बीच मतारी में और गाेमो-तेलो के बीच में आरओबी का निर्माण किया जाना है. दोनों आरओबी को तोड़ कर नये आरओबी का निर्माण का प्राक्कलन तैयार किया गया है. प्राक्कलित राशि 44 करोड़ 34 लाख 32 हजार 966 रुपये तय की गयी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक साल में इस कार्य को पूरा कर लेना है. मई माह के अंत तक टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है. इसके बाद कार्य शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है