अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर व दो 407 जब्त

उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने चलाया अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:21 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद: उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. गुरुवार की देर रात अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर व दो 407 वाहन को जब्त किया है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात से अहले सुबह तक निरसा, गोविंदपुर, मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल), सरायढेला, धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में निरसा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे दो व एमपीएल तथा गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक-एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं सरायढेला व धनबाद थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक-एक 407 वाहन को जब्त किया गया है. सभी वाहनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में एसडीओ श्री रजक के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा इंद्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर आदि शामिल थे.

Read Also : डीसी रेल लाइन को बचाने के लिए सोनारडीह में हो रही स्टोविंग : डीआरएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version