धनबाद.
बुधवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद नावाडीह इलाके की स्थिति खराब हो गयी है. मौसम विभाग ने राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद में होने की बात कही है. विभाग के अनुसार 40.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इससे शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन नावाडीह इलाकों में रहने वाले लोग जल जमाव से परेशान हो गये. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. कई लोग जल जमाव से अपने घरों में कैद हो गये. वहीं कई घरों में पानी भर गया. कई लोग बारिश के बाद अपने घर को खाली कर दूसरी जगह चले गये है. क्षेत्र में अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को परेशानी हुई. बेसमेंट पानी से भर गया है. लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी. लोग किसी तरह पानी में उतर कर रास्ता पार करते दिखे. इलाके के लोगों का कहना है कि हर साल यहीं स्थिति होती है लेकिन इसके समाधान के लिए पहल नहीं हो रही है. मुहल्ले में रहने वाले संजय कुमार पंडित, नितेश कुमार, पवन अग्रवाल, राजीव साव, विकास कुमार, तपन दत्ता ने बताया कि चार किलोमीटर दूर से पानी आ रहा है. इसके निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव हो रहा है. सरकारी जमीन पर मिट्टी गिराकर कब्जा किया गया है. यही जलजमाव की मुख्य वजह है. बड़ी कॉलोनी का गंदा पानी भी यहां आ रहा है. इसके कारण दुर्गंध फैल रही है. लोगों के बीमार होने की आशंका है. पूर्व में उपायुक्त के पहल पर स्टीमेट बनाया गया था. लेकिन अभी तक कार्य नहीं हुआ. उपायुक्त को मामले में संज्ञान लेते हुए समस्या का निदान कराना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है