DHANBAD NEWS : आइआइटी आइएसएम में कैंपस सीजन के पहले दो दिनों में आयेंगी 40 कंपनियां

DHANBAD NEWS : सीजन शुरू होने से पहले ही 180 से करीब छात्रों को पीपीओ व ऑफ कैंपस से मिल चुकी है नौकरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 1:16 AM

DHANBAD NEWS : आइआइटी आइएसएम में प्लेसमेंट सीजन एक दिसंबर से शुरू हो जायेगा. आधिकारिक रूप से कैंपस सीजन की शुरुआत 30 नवंबर की रात 12 बजे से जीरो डे साथ शुरू हो जायेगा. अधिक-से-अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराने के लिए संस्थान के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर ने पूरी तैयारी कर ली है. एक दिसंबर को जीरो डे, दो दिसंबर को डे वन के दिन कई मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंच रही हैं. संस्थान की सीडीसी की चेयरपर्सन प्रो सौम्या सिंह ने बताया कि इस वर्ष जीरो डे के दिन से ही माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां शामिल हो रही हैं. अब तक 40 कंपनियों ने पहले दो दिनों के दौरान आने के लिए सहमति दे दी है. इनकी संख्या बुधवार तक और भी बढ़ सकती है.

कंपनियों ने 180 छात्रों को दिया है प्री प्लेसमेंट ऑफर :

प्लेसमेंट सीजन शुरू होने से पहले संस्थान के 40 से अधिक कंपनियों ने 180 के करीब छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है. यह आंकड़ा भी पिछले वर्ष छात्रों को मिले पीपीओ के करीब है. पिछले वर्ष (2023-24) के दौरान 184 विद्यार्थियों को पीपीओ मिला था. पिछले वर्ष संस्थान के कुल 1114 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिला था. जिन कंपनियों ने यहां के विद्यार्थियों को पीपीओ ऑफर किया है, उनमें माइक्रोसॉफ्ट, ओएनजीसी, एक्सॉन, क्रेन ऑयल एंड गैस, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट. रिलायंस इंडस्ट्री, बीमैप जापान, बीएनवाइ मैलॉन, डाइची लाइफ होल्डिंग, गूगल, बोस, बेकर हैजेस, डेमलर इंडिया, टेक्सास इंस्ट्रूूमेंट, स्प्रिंकलर, सोटाओजी, जेप्टो, ए़डोब, डी-शॉ, एटैलाशियन, स्टैंडर्ड चार्टड, ब्रैकले, रिमो टेक जापान, वॉलमार्ट, अरिस्ता नेटवर्क, उबर, सिस्को, ओरेकल, गोल्डमैन सैचे, सेल्स फोर्स, जगुआर लैंड रोवर, ग्लोबल डाटा, सर्विस नॉउ, अमेजन समेत अन्य कंपनियों ने छात्रों को पीपीओ ऑफर किया है. इनमें से कई कंपनियां फिर से कैंपस सीजन के दौरान भी प्लेसमेंट के लिए आयेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version