Loading election data...

DHANBAD NEWS : नामांकन के अंतिम दिन अजय दुबे, विकास महतो, रुस्तम अंसारी समेत 40 ने भरा पर्चा

सभी छह विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशी, इनमें 11 महिलाएं, सबसे अधिक टुंडी के लिए 24, तो सबसे कम सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के 10 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 1:20 AM

विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को कुल 40 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इसमें सिंदरी विस से छह, निरसा से पांच, धनबाद से सात, झरिया से तीन, टुंडी से 12 व बाघमारा विधानसभा से सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

धनबाद विधानसभा :

इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजय कुमार दुबे, लोकहित अधिकार पार्टी के मोहम्मद मुर्तजा आलम तथा निर्दलीय उम्मीदवार राम विनय सिंह, कैलाश कुमार बाउरी, उमेश पासवान, रूबीना नाज तथा मोहम्मद फैसल खान ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

झरिया विधानसभा :

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के मोहम्मद रुस्तम अंसारी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के अनिल बाउरी एवं निर्दलीय उम्मीदवार सद्दाम हुसैन ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

सिंदरी विधानसभा :

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद मोबिन अंसारी, लोकहित अधिकार पार्टी से शंकर महतो, बहुजन समाज पार्टी से बाबूलाल रविदास, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी से आजाद कुमार हांसदा तथा माथुर मंडल व निर्दलीय उम्मीदवार अनवरूल हक अंसारी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

निरसा विधानसभा :

समाजवादी पार्टी के विजय कुमार, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अशोक कुमार मंडल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के बुद्धेय मुर्मू तथा निर्दलीय उम्मीदवार मोतीलाल सोरेन व मोहम्मद इस्लाम अंसारी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

टुंडी विधानसभा :

भारतीय जनता पार्टी के विकास कुमार महतो, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक की बानी देवी तथा निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश प्रसाद महतो, अरुण सोरेन, गौतम मंडल, हीरामन नायक, गणेश मंडल, राजेश कुमार पांडेय, खिरोधर मंडल, गौरी शंकर महतो, मोहम्मद इस्राफिल व महादेव कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र किया है.

बाघमारा विधानसभा :

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी से राजेश कुमार, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से राजेश कुमार स्वर्णकार, अंबेडकर नेशनल कांग्रेस से शरण सिंह, निर्दलीय से मो एनुल अंसारी, तुलसी महतो, मो निजाम अंसारी, पिंटू कुमार गुप्ता ने निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से कुल 90 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. इसमें 11 महिलाएं हैं. टुंडी विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 24 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. इसके बाद धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. सिंदरी के लिए 10, निरसा के लिए 11, झरिया और बाघमारा के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. महिला प्रत्याशियों की बात करें तो टुंडी और झरिया से तीन -तीन प्रत्याशी, जबकि धनबाद और सिंदरी से दो – दो महिला प्रत्याशी और निरसा से मात्र एक महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बाघमारा से एक भी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version