बीसीसीएल के चार समेत कोल इंडिया के 40 अधिकारी बनेंगे जीएम

कोल इंडिया. एक्सकैवेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी इ-7 से इ-8 में होंगे पदोन्नत

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 1:16 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बीसीसीएल के चार समेत कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में एक्सकैवेशन डिपार्टमेंट में पदस्थापित 40 अधिकारी जीएम बनेंगे. कोल इंडिया डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी ने विभिन्न तिथियों में आयोजित साक्षात्कार के बाद प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों के नाम की अनुशंसा कर दी है. इस आलोक में कोल इंडिया अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक एक्सकैवेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इ-7 से इ-8 में पदोन्नति देकर चीफ मैनेजर से जीएम में प्रमोशन के लिए डीपीसी द्वारा 20, 22, 25, 26 व 29 जुलाई को साक्षात्कार लिया गया था. प्रमोशन कमेटी ने साक्षात्कार के आधार पर इ-7 से इ-8 ग्रेड में पदोन्नति के लिए कुल 40 अधिकारियों के नामों की सिफारिश की है. इसमें बीसीसीएल से अरुण कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर कुमार, नवल किशोर ठाकुर व विचित्रानंद बेहरा आदि शामिल हैं. बता दें कि अरुण कुमार सिंह बीसीसीएल सीएमओएआइ के अध्यक्ष हैं. अधिसूचना के मुताबिक अनुशंसित अधिकारियों की नवीनतम मंजूरी प्राप्त करने पर आदेश जारी किया जायेगा. पदोन्नति आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी होगा.

बीसीसीएल से दो जीएम का तबादला. धनबाद.

बीसीसीएल के दो जीएम का कंपनी से बाहर तबादला कर दिया गया है. इस आलोक शनिवार को कोल इंडिया अधिकारी स्थापना विभाग के विभागाध्यक्ष सह मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) सुरापुरेड्डी वी रवींद्रनाथ के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक जीएम (सीपी) स्वरूप दत्ता का कोल इंडिया मुख्यालय व जीएम (पी) दिलीप कुमार बेहरा का तबादला कोल इंडिया की सहायक कंपनी एमसीएल में कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version