कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त 40 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट ऑफर

बीसीसीएल ने सिपेट के माध्यम से दिलाया था प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:46 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

केंद्रीय पेट्रोल रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रांची में बीसीसीएल द्वारा समर्थित कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र के तहत विद्यार्थियों के लिए छह माह का नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को प्लेसमेंट के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के समापन पर महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक आदि विभिन्न राज्यों में प्लेसमेंट पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक विद्युत साहा ने बताया कि कंपनी के सीएमडी समीरन दत्ता की प्रेरणा से बीसीसीएल का सदैव उद्देश्य रहा है कि समाज का सर्वांगीण विकास हो. ऐसे में छात्रों को रोजगार परख कौशल में पारंगत किया जा रहा है. मौके पर सीएसआर अधिकारी अभिजीत मित्रा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि 40 विद्यार्थियों के बैच में सभी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर किया गया था. इनमें 33 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट स्वीकार किया है. जबकि सात लाभार्थियों ने कुछ अंतराल के बाद नियोजन पर जाने की इच्छा जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version