जोरिया में बाढ़, करमाटांड़ कॉलोनी के 400 परिवार घरों में कैद
जोरिया पुल पर काफी ऊपर तक बह रहा है पानी, सुबह बच्चे नहीं जा पाये स्कूल
जोरिया पुल पर काफी ऊपर तक बह रहा है पानी, सुबह बच्चे नहीं जा पाये स्कूल दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से बलियापुर प्रखंड के कहालडीह जोरिया में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पुलिया से काफी ऊपर तक पानी बह रहा है. इसके कारण बीसीसीएल करमाटांड़ कॉलोनी में रहने वाले लगभग 400 परिवार घरों में कैद हो गये हैं. कॉलोनी के लोगों का राशन-पानी लेने के लिए निकलना मुश्किल हो गया है. कॉलोनी के बच्चे जोरिया में बाढ़ के कारण शुक्रवार को स्कूल नहीं जा पाये. कॉलोनी आनेवाले वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. वैकल्पिक रास्ता नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जमुनिया नदी उफान पर, एबीओसीपी में उत्पादन प्रभावित झमझाम बारिश से बाघमारा में जमुनिया नदी उफान पर है. माटीगढ़ा डैम में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बारिश से एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी माइंस में 30-40 प्रतिशतउत्पादन प्रभावित हो गया है. हाइवाल माइंनिग फेस में पानी भरने से कोयला का उत्पादन बाधित हो गया है. हालांकि पानी निकासी के लिए हैवी मोटर पंप लगाया गया है. हॉल रोड पर फिसलन का खतरा बढ़ने से ट्रांसपोटिंग भी प्रभावित है. सुरक्षा को लेकर मशीनों को ग्रीन जोन में खड़ा कर दिया गया है. आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग एवं खेमका कैरियर में भी उत्पादन बाधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है