केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा में हंगामा

धनबाद: हो-हंगामा के बीच केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा बीच में ही स्थगित हो गयी. रविवार को गुजर्र क्षत्रिय धर्मशाला में आयोजित आम सभा में चुनाव के मुद्दे पर दो सदस्य (लव कुमार कामरा व अजय बजाज) आपस में भिड़ गये. मामला तूल पकड़ने लगा. इसी बीच अध्यक्ष राजेश दुदानी ने आम सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:40 AM
धनबाद: हो-हंगामा के बीच केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा बीच में ही स्थगित हो गयी. रविवार को गुजर्र क्षत्रिय धर्मशाला में आयोजित आम सभा में चुनाव के मुद्दे पर दो सदस्य (लव कुमार कामरा व अजय बजाज) आपस में भिड़ गये. मामला तूल पकड़ने लगा. इसी बीच अध्यक्ष राजेश दुदानी ने आम सभा स्थगित करने की घोषणा कर दी.

इसके पूर्व एसोसिएशन के सदस्यों ने कोषाध्यक्ष शिवशंकर खंडेलवाल द्वारा प्रस्तुत लेखा-जोखा पर भी सवाल उठाया. कहा कि कोषाध्यक्ष जो लेखा-जोखा प्रस्तुत कर रहे हैं, उसमें कई खामियां है. जब तक खामियां दूर नहीं होंगी आम सभा लेखा-जोखा पास नहीं करेगी. इसके लिए जांच कमेटी बनायी जाये. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही लेखा-जोखा पास होगा. आम सभा ने सर्व सम्मति से जांच कमेटी बनाने पर अपनी सहमति दे दी. अध्यक्ष राजेश दुदानी ने स्वागत भाषण दिया. सचिव सरोज सरकार ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. आम सभा का संचालन सुरेंद्र ठक्कर ने किया. आम सभा में 12 सौ में मात्र 250 सदस्य आये हुए थे. बताया गया कि अब झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के दिशा-निर्देश पर चुनाव कराया जायेगा.

ऑन लाइन दवा व्यवसाय का मुद्दा उठा
आम सभा में ऑन लाइन दवा व्यवसाय का मुद्दा उठा. अध्यक्ष श्री दुदानी ने कहा कि जो दवा बेचते हैं उनके पास लाइसेंस होता है. लेकिन इन दिनों ऑन लाइन दवा का कारोबार खूब चल रहा है. न तो उनके पास लाइसेंस है और न ही सरकार को टैक्स देते हैं. मामले को झारखंड केमिस्ट एसोसिएशन के पास भेजने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सरकार को भी मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version