धनबाद : सीएमओ के खिलाफ केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर के नìसग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों का आक्रोश सोमवार को भड़क गया. कर्मचारियों ने बिहार कामगार यूनियन के बैनर तले अस्पताल के सीएमएस एवं सीएमओ (प्रशासन) के कार्यालय का घंटों घेराव किया. इस दौरान जम कर नारेबाजी की गयी. अस्पताल कर्मी सीएमओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
उनका कहना था कि सीएमओ (प्रशासन) नर्सिग स्टाफ, वार्ड ब्वॉय एवं सफाई कर्मियों को बेवजह धमकाते एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी ने अस्पताल में भय का माहौल बना दिया है. इतना ही नहीं एक कनीय लिपिक ने यहां अराजकता की स्थिति पैदा कर दी है.
बाद में सीएमएस के अश्वासन के बाद घेराव खत्म हुआ. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के सत्य नारायण कुमार, भारत भूषण ने कहा कि प्रबंधन अपने रवैये में बदलाव लाये अन्यथा अस्पताल को पूर्णत बंद कर दिया जाएगा. इसमें मुक्तेश्वर महतो, प्रीति, संगीता, मीरा, वीरेंद्र समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे.