10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस सेलेक्शन में हंगामा, 41 का चयन

धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में शनिवार को कैंपस सैमसंग इंडिया, नोएडा की ओर से ट्रेनी ऑपरेटर पद के लिए कैंपस सेलेक्शन किया गया. सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि कंपनी के प्रतिनिधि ने चयन प्रक्रिया में मनमानी की. इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि व अभ्यर्थी […]

धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में शनिवार को कैंपस सैमसंग इंडिया, नोएडा की ओर से ट्रेनी ऑपरेटर पद के लिए कैंपस सेलेक्शन किया गया. सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि कंपनी के प्रतिनिधि ने चयन प्रक्रिया में मनमानी की. इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि व अभ्यर्थी में नोकझोंक भी हुई. अभ्यर्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया अपनायी गयी. कंपनी के एचआर विभाग के अरुण सरकार ने एक-एक कर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया.

हालांकि कंपनी ने लिखित परीक्षा लेने की भी बात कही थी, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण केवल साक्षात्कार से चयन किया गया. कैंपस के लिए बारहवीं पास एवं 18-23 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित की गयी थी. कंपनी ने साक्षात्कार के लिए जुटे सैकड़ों अभ्यर्थियों में 41 का चयन किया, हालांकि लक्ष्य 200 रखा गया था.

चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिया गया और नौ सितंबर को योगदान देने को कहा गया. अभ्यर्थियों का चयन नोएडा स्थित मोबाइल फैक्टरी के लिए किया गया है. अभ्यर्थियों को दो महीने की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद कंपनी उनसे एक साल तक काम लेगी और उनके अनुभव का जांच करेगी. इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को नियमित किया जायेगा. नियमित होने तक कंपनी अभ्यर्थियों को आवास, खाना, इएसआइ एवं होस्टल से फैक्टरी के लिए बस सुविधा भी देगी. ट्रेनिंग के बाद अभ्यर्थियों को 6,600 रुपये मासिक मिलेगा. इधर, नियोजनालय के सहायक निदेशक दशरथ अंबुल ने कहा कि कैंपस सेलेक्शन में हंगामा नहीं हुआ था. चयनित नहीं होने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने नाराजगी जतायी थी. पूरा कैंपस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें