25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी का टावर गिरा, ब्लैक आउट

धनबाद: आंधी – पानी के बाद शहर में ब्लैक आउट है. दिन के तीन बजे के आसपास लाइन जो कटी सो देर रात तक नहीं आयी. ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि डीवीसी का टावर पुटकी में गिरने के कारण उसने हाथ खड़े कर दिये. इसलिए गोधर, भूली, धैया, एवं हीरापुर में […]

धनबाद: आंधी – पानी के बाद शहर में ब्लैक आउट है. दिन के तीन बजे के आसपास लाइन जो कटी सो देर रात तक नहीं आयी. ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि डीवीसी का टावर पुटकी में गिरने के कारण उसने हाथ खड़े कर दिये. इसलिए गोधर, भूली, धैया, एवं हीरापुर में शुक्रवार को ही बिजली आयेगी, जबकि मनईटांड़ एवं पीएमसीएच क्षेत्र में देर रात बिजली सप्लाइ की कोशिश चल रही है.

उन्होंने बताया कि नया बाजार क्षेत्र में आधी रात तक लाइन आने की संभावना है. डीवीसी जैसे ही पावर देगा वैसे ही री स्टोर करने के बाद कुछ जगहों में लाइन चालू कर दी जायेगी. बताया कि आंधी – पानी के कारण भारी नुकसान हुआ है. पब्लिक को इससे काफी परेशानी हो रही है. सभी जगहों पर कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और पूरी टीम को लगाया गया है लेकिन कल से पहले सभी जगहों पर लाइन देना संभव नहीं है.

पानी के लिए हाहाकार : बिजली कटने के कारण पानी की भी किल्लत हो गयी. शाम को कहीं भी पानी की आपूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर ने यह जानकारी दी.
बजे की गयी लाइन रात को साढ़े आठ बजे भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आयी. बताया कि कल सुबह पानी की आपूर्ति करने के लिए शाम को आपूर्ति रोकी गयी. इधर बिजली नहीं रहने के कारण लोग अपने घरों के मोटर नहीं चला सके और बूंद – बूंद पानी के लिए तरस गये.
कहीं शादी तो कहीं कार्यक्रम के पंडाल उड़े
धैया में एक शादी का पंडाल उजड़ गया. वहीं भूली एक ब्लॉक में कुंवर सिंह जयंती के लिए बनाये गये पंडाल भी छितरा गये. बगल में भूली-गोधर मार्ग के बीच पेड़ गिर गया. हीरापुर, बैंक मोड़ व भूली में शादी के पंडाल उड़ने की सूचना है.
आम के पेड़ को नुकसान
तेज आंधी के कारण कई जगहों पर आम के पेड़ को नुकसान हुआ है.जामुन के पेड़ों को भी नुकसान हुआ है. आंधी के कारण सब्जी की फसलें भी प्रभावित हुई हैं.
नार्मल फेनोमेना का असर : पाल
आइएसएम के पर्यावरण विज्ञानी एके पाल ने बताया कि यह तेज आंधी थी. इसे नॉर्मल फेनोमेना कहते हैं. प्राय गरमी के समय सुबह में हिट होने के कारण बादल बनते हैं, तेज हवाएं उठने लगती हैं. यह हवाएं अचानक आक्रामक रुख अपना लेती हैं. इससे हवाओं के साथ बारिश होने लगती है. यह कुछ समय के लिए ही होता है. उन्होंने बताया कि आने वाले एक दो दिन में और बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चल सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें