10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधन के साथ समझौता, माडा में हड़ताल टली

धनबाद: माडा मे 25 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल गुरुवार को प्रबंधन के साथ समझौते के बाद वापस ले ली गयी. हड़ताल का आह्वान करने वाली प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समिति ने माडा मुख्यालय में एमडी कक्ष में समझौता वार्ता के बाद यह घोषणा की. समिति ने बताया कि प्रबंधन उनकी अधिकांश मांगों पर न केवल सहमत […]

धनबाद: माडा मे 25 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल गुरुवार को प्रबंधन के साथ समझौते के बाद वापस ले ली गयी. हड़ताल का आह्वान करने वाली प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समिति ने माडा मुख्यालय में एमडी कक्ष में समझौता वार्ता के बाद यह घोषणा की. समिति ने बताया कि प्रबंधन उनकी अधिकांश मांगों पर न केवल सहमत है, बल्कि कुछ मामलों में कार्यालय आदेश भी जारी हो गया है. समझौता वार्ता में अन्य अधिकारियों में सचिव परवेज इब्राहिमी, टीएम प्रमोद कुमार, एसोसिएट मेंबर सह एसडीओ (जलापूर्ति) शैलेंद्र सिंह, लेखा पदाधिकारी, विधि पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
यूनियन प्रतिनिधि में ये थे शामिल : प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष विशेश्वर महतो, महा सचिव श्याम नारायण दुबे, धरनीधर मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र राम, सुभाष राउत, शंकर दयाल तथा साधु यादव आदि शामिल थे.
क्या हुआ समझौता
एसीपी लाभ से वंचित 200 कर्मियों को भी 31 मई से पहले इसका लाभ.
चूंकि पुनरीक्षित वेतनमान एसीपी बहाल कर्मियों को हीं मिलता है, इसलिए एसीपी के बाद कर्मियों को छठा पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ भी 30 जून तक मिल जायेगा.
दो महंगाई भत्ता देने का आदेश.
इन मांगों पर नहीं बनी बात
कर्मियों को 30 माह का बकाया वेतन.
सेवा निवृत्त व मृत कर्मियों के आश्रितों को उनके पावना का भुगतान
क्या किया वादा एमडी ने
बाजार फीस मद से प्राप्त 174 करोड़ की राशि यथा शीघ्र सरकार से प्राप्त कर उस राशि से जरूरी कार्यो के बाद सबसे पहले कर्मियों के पावना भुगतान किया जायेगा. जब तक राशि नहीं मिलती, कर्मियों की बकाया संबंधी मांग की पूर्ति कर पाने मे प्रबंधन सक्षम नहीं.
28 अप्रैल को जमाडोबा जल संयत्र की मरम्मत संबंधी होने वाली निविदा खुल जायेगी. जिसके बाद संबंधित काम यथा शीघ्र शुरू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें