प्रेमी युगल ने किया सरेंडर

बांड भर प्रेमी के घर गयी प्रेमिका धनबाद : पांडरपाला की रहनेवाली नीलम सिंह ने भूली आजाद नगर के रहनेवाले मो शाहिद के साथ घर से भाग कर 21 अप्रैल को आसनसोल कोर्ट में शादी कर ली. दोनों ने शुक्रवार को महिला थाना में सरेंडर कर सुरक्षा की गुहार लगायी. दोनों के परिजनों को थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:18 AM
बांड भर प्रेमी के घर गयी प्रेमिका
धनबाद : पांडरपाला की रहनेवाली नीलम सिंह ने भूली आजाद नगर के रहनेवाले मो शाहिद के साथ घर से भाग कर 21 अप्रैल को आसनसोल कोर्ट में शादी कर ली. दोनों ने शुक्रवार को महिला थाना में सरेंडर कर सुरक्षा की गुहार लगायी.
दोनों के परिजनों को थाना बुलाया गया. लड़की के परिजन लड़की को अपने घर ले जाना चाह रहे थे, लेकिन लड़की ने उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस दोनों को एसडीओ कोर्ट ले गयी, जहां दोनों का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. नीलम ने बांड भरा कर दिया कि वह शाहिद के साथ रहना चाहती है. उसके बाद वह अपने ससुराल आजाद नगर चली गयी.
बताया जा रहा है लड़का व लड़की दोनों बोकारो में एक साथ पढ़ते थे. दोनों में पहले दोस्ती, फिर प्रेम हुआ और मामला शादी तक जा पहुंचा. दोनों के पिता बोकारो बीएसएल में काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version