राहत: सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की, हर जिले को मिले 25 लाख
धनबाद: आइएसएम के सीस्मोलॉजिकल ऑबजरवेटरी सेंटर से रात मे ली गयी ताजा स्थिति के अनुसार धनबाद व आस-पास के क्षेत्र में शनिवार की रात भूकंप का कोई खतरा नहीं है. यहां दो से तीन दिन तक भू-कंपन की स्थिति रहेगी, लेकिन वह रिक्टर स्केल पर काफी कम होगी. झटका महसूस नहीं हो सकता. यह जानकारी […]
धनबाद: आइएसएम के सीस्मोलॉजिकल ऑबजरवेटरी सेंटर से रात मे ली गयी ताजा स्थिति के अनुसार धनबाद व आस-पास के क्षेत्र में शनिवार की रात भूकंप का कोई खतरा नहीं है. यहां दो से तीन दिन तक भू-कंपन की स्थिति रहेगी, लेकिन वह रिक्टर स्केल पर काफी कम होगी. झटका महसूस नहीं हो सकता.
यह जानकारी जियो फिजिक्स विभाग के प्राध्यापक राज कुमार प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि भूकंप का सेंटर नेपाल के पोखर से नजदीक वाले इलाके में रात में भी भूकंप के झटके आने का खतरा बना हुआ है.