धनबाद: उच्चतर एकेडमिक ग्रेड पे (एजीपी) में भेदभाव को लेकर इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के शिक्षकों में आक्रोश है. प्रभावित शिक्षकों में शामिल बीआइटी सिंदरी के सह प्राध्यापक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि वह शिक्षक दिवस को काला बिल्ला लगा कर अपनी सेवा देंगे.
श्री सिंह की तरह संस्थान के अन्य शिक्षक भी विरोध की तैयारी में है, लेकिन वे खुल कर सामने नहीं आये हैं. पॉलिटेक्निक के एसपी यादव ने भी शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगा कर विरोध करने की बात कही है.
इस संबंध में बीआइटी सिंदरी के निदेशक डॉ एसके सिंह का कहना है कि प्रभावित शिक्षकों की शिकायत जायज है. जिन्हें आरोप मुक्त किया गया है, वह विभागीय मामला है. उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.