सिटी सेंटर स्टैंड के संचालक का हाथ तोड़ा
धनबाद: सिटी सेंटर के सामने हनुमान मंदिर के बगल में पार्किग स्थल को लेकर सोमवार की रात जम कर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान लाठी-डंडे भी चल रहे थे. इसको लेकर अफरातफरी मच गयी. कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गयी. मारपीट में पार्किग स्टैंड के देखरेख करने वाले रवि का हाथ टूट गया. […]
धनबाद: सिटी सेंटर के सामने हनुमान मंदिर के बगल में पार्किग स्थल को लेकर सोमवार की रात जम कर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान लाठी-डंडे भी चल रहे थे. इसको लेकर अफरातफरी मच गयी. कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गयी.
मारपीट में पार्किग स्टैंड के देखरेख करने वाले रवि का हाथ टूट गया. रवि ने राम अवतार यादव व उनके पुत्र के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने, हाथ तोड़ देने, पैसे व सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंचे टाइगर जवानों ने बीच-बचाव किया.
क्या है मामला
सिटी सेंटर में पार्किग कराने का बंदोबस्त अनुज सिंह को मिला है. अनुज की ओर से रवि देखरेख करता है. रवि का कहना है कि सिटी सेंटर के दोनों ओर व सामने सड़क किनारे खड़े वाहनों से पार्किग शुल्क लेना है. राम अवतार सामने की जमीन कब्जा कर शराब बेचता है. जगह के एवज में पार्किग शुल्क मांगने पर धमकी देता है. आज पिता-पुत्र ने अन्य लोगों के साथ मिल कर मारपीट कर जख्मी कर दिया.