किसानों की स्थिति दयनीय : आनंद

धनबाद: कृषि हमारी अर्थव्यस्था की रीढ़ है, लेकिन राष्ट्रीय आय का एक तिहाई हिस्सा ही कृषि से आता है. इस एक तिहाई हिस्से पर दो तिहाई आबादी निर्भर करती है. इससे कृषि की असहायता का पता चलता है. सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है. यह कहना है मासस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 9:01 AM

धनबाद: कृषि हमारी अर्थव्यस्था की रीढ़ है, लेकिन राष्ट्रीय आय का एक तिहाई हिस्सा ही कृषि से आता है. इस एक तिहाई हिस्से पर दो तिहाई आबादी निर्भर करती है. इससे कृषि की असहायता का पता चलता है. सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है. यह कहना है मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो का. श्री महतो किसान संग्राम समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

श्री महतो ने कहा कि आठ सितंबर को समिति के प्रस्तावित सम्मेलन में किसानों की समस्या पर चर्चा होगी और आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी.

मासस कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता गणोश प्रसाद चौरसिया ने की. मौके पर मासस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू, एएम पाल, शेख रहीम, सारथी मंडल, प्रह्लाद महतो, सुभाष चटर्जी, हीरालाल महतो, बिंदा पासवान, देवरंजन, भगत राम महतो, सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version