41% छात्रों को चश्मे की जरूरत

धनबाद: हाल के दिनों में विद्यार्थियों में आंख की बीमारी आम बात बन गयी है. किसी भी स्कूल में एक तिहाई से अधिक बच्चे चश्मा लगाते देखे जा सकते हैं. बतौर मिसाल सोमवार को समावेशी शिक्षा के तहत बीआरसी भिस्तीपाड़ा में हुए जांच शिविर को लिया जा सकता है. शिविर में 174 बच्चों के नेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 9:01 AM

धनबाद: हाल के दिनों में विद्यार्थियों में आंख की बीमारी आम बात बन गयी है. किसी भी स्कूल में एक तिहाई से अधिक बच्चे चश्मा लगाते देखे जा सकते हैं. बतौर मिसाल सोमवार को समावेशी शिक्षा के तहत बीआरसी भिस्तीपाड़ा में हुए जांच शिविर को लिया जा सकता है. शिविर में 174 बच्चों के नेत्र की जांच हुई. उनमें 72 बच्चों को चश्मे की जरूरत महसूस की गयी. तीन बच्चों की आंखों का इलाज संभव नहीं पाया गया. शिविर में ब्लाइंड स्कूल से भी 16 बच्चे आये थे, जिन्हें एलिम्को द्वारा ब्रेल किट उपलब्ध कराया जायेगा. ट्राइसाइकिल छह को, व्हील चेयर चार को एवं क्लीपर आठ बच्चों को दिया जायेगा.

शिविर में नि:शक्त बच्चों की जांच एलिम्को के डॉ कमल वर्मा व डॉ प्रभात शर्मा ने किया. नेत्र जांच में डॉ धर्मेद्र कुमार एवं सहायक संजय कुमार व मृत्युंजय कुमार थे.

शिविर में बीआरसी गोवर्धन राम, बीइइओ शिव कुमार सिंह, तुषार कांति घोष, अनिल चंद्र मंडल, अनिल कुमार महतो, रिसोर्स शिक्षक एवं तकनीशियन का भी अहम योगदान रहा. बलियापुर में शिविर आज : बलियापुर प्रखंड में शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा. इसके बाद बुधवार को बाघमारा में शिविर लगेगा.

Next Article

Exit mobile version