आज की हड़ताल वापस
धनबाद: दो दिवसीय ऑटो हड़ताल के पहले दिन सोमवार को जिले का जनजीवन प्रभावित हुआ. झारखंड परिवहन यूनियन के आह्वान पर जिले के अधिकांश हिस्सों में ऑटो नहीं चले. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑटो चालकों ने बिग बाजार, स्टील गेट व स्टेशन रोड में एक-एक घंटे तक धरना दिया. इस बीच राहत की खबर […]
धनबाद: दो दिवसीय ऑटो हड़ताल के पहले दिन सोमवार को जिले का जनजीवन प्रभावित हुआ. झारखंड परिवहन यूनियन के आह्वान पर जिले के अधिकांश हिस्सों में ऑटो नहीं चले.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑटो चालकों ने बिग बाजार, स्टील गेट व स्टेशन रोड में एक-एक घंटे तक धरना दिया. इस बीच राहत की खबर यह कि यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने परीक्षा को देखते हुए मंगलवार की हड़ताल वापस लेने की घोषणा की.
इन मांगों के लिए आंदोलन
रूट चार्ट के अनुसार ऑटो परिचालन सुनिश्चित कराने, अल्प ठहराव स्थल चिह्नित करने, यात्री शेड का निर्माण, सड़कों से अतिक्रमित दुकानें हटाने,नो पार्किग व ओवर लोडिंग के नाम पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने, माहवारी टोकन वसूली पर रोक लगाने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल कीगयी थी.