23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर पद की दौड़ में कई भाजपाई भी

धनबाद: मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए बड़ी संख्या में लोग तैयारी कर रहे हैं. इनमें कई भाजपा के नेता तो कई उससे जुड़े लोग भी हैं. जिनका भाजपा से कनेक्शन नहीं है, वे भी चाहते हैं कि पार्टी की मदद मिल जाये ताकि नैया पार हो सके. पार्टी के पास मजबूत सांगठनिक ढांचा और […]

धनबाद: मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए बड़ी संख्या में लोग तैयारी कर रहे हैं. इनमें कई भाजपा के नेता तो कई उससे जुड़े लोग भी हैं. जिनका भाजपा से कनेक्शन नहीं है, वे भी चाहते हैं कि पार्टी की मदद मिल जाये ताकि नैया पार हो सके. पार्टी के पास मजबूत सांगठनिक ढांचा और कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज है.

यह स्थिति तब है जब चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सांसद पीएन सिंह के आवास पर जाने-माने व्यवसायी प्रदीप संथालिया एवं कृष्णा अग्रवाल पहुंचे और उनसे आशीर्वाद मांगा. श्री अग्रवाल भाजपा में है जबकि श्री संथालिया अभी तक किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं. कई लोग तो मोबाइल से ही अपनी उम्मीदवारी पेश करते हुए आशीर्वाद मांग रहे हैं. सांसद श्री सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है. गौरतलब है कि इस बार मेयर पद ओबीसी के लिए रिजर्व है.

पिछली बार क्या हुआ था : पिछले चुनाव में पार्टी की प्रो रीता वर्मा मेयर पद की उम्मीदवार थी, लेकिन भाजपा के अधिकांश लोगों ने झरिया की विधायक कुंती देवी की बहन इंदु देवी को वोट दिया था. हालांकि वह उस समय भाजपा की सदस्य तक नहीं थी. इंदु देवी विजयी हुई थी और प्रो श्रीमती वर्मा तीसरे नंबर पर रहीं. दूसरे नंबर पर बियाडा के पूर्व चेयरमैन की पत्नी डॉक्टर शिवानी झा थी.
रांची की टीम तय करेगी : लाटा
भाजपा के जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने बताया कि अभी तक संभावित नाम यही है. लेकिन कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं. कार्यकर्ताओं से राय-मशविरा के बाद ही तय होगा कि किसे समर्थन देना है. रांची से आयी टीम के सामने ही सभी लोगों से राय ली जायेगी.
अंदर-अंदर तय होगा : पीएन
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि पार्टी स्तर पर तो चुनाव हो नहीं रहा है कि हमलोग किसी एक नाम पर मुहर लगायें . अब रही बात कि कौन अच्छा उम्मीदवार हो सकता है तो इसका आकलन किया जायेगा. हमलोग बोल भी नहीं सकते , बस अंदर से तय होगा और फिर उसे समर्थन दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें