जब्त मोटरसाइकिल सदर थाना से घर ले आया, गिरफ्तार
धनबाद: जब्त बाइक धनबाद थाना से चोरी हो गयी, जिसे पुलिस ने धैया से बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने आदर्श उर्फ राहुल नामक युवक को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया. एएसआइ मिनहाज अहमद की शिकायत पर धनबाद थाना में केस दर्ज किया गया है. धनबाद थानेदार ने मामले में पहरा डय़ूटी पर […]
धनबाद: जब्त बाइक धनबाद थाना से चोरी हो गयी, जिसे पुलिस ने धैया से बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने आदर्श उर्फ राहुल नामक युवक को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया. एएसआइ मिनहाज अहमद की शिकायत पर धनबाद थाना में केस दर्ज किया गया है. धनबाद थानेदार ने मामले में पहरा डय़ूटी पर तैनात कांस्टेबल करमचंद राम के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा एसपी से की है.
क्या है मामला : धनबाद थाना की पुलिस ने 17 मार्च को रांगाटांड़ रेलवे क्वार्टर में छापेमारी कर जुआ अड्डा संचालन का भंडाफोड़ किया था, जिसमें कई लोग पकड़े गये थे. मौके से पुलिस पैशन बाइक (जेएच-10एजे-8791) जब्त की थी. धनबाद थाना में कांड संख्या 265/2015 के तहत केस दर्ज किया गया था. बाइक धनबाद थाना में खड़ी थी. बाइक मालिक का पुत्र आदर्श उर्फ राहुल शुक्रवार रात धनबाद थाना से बाइक ले भागा. किसी को भनक तक नहीं लगी.
जुआ अड्डा मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआइ मिनहाज अहमद शुक्रवार की रात नाइट ओडी में आये तो बाइक नहीं देख पहरा डय़ूटी पर तैनात कांस्टेबल करमचंद राम से पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता पाये. थाना परिसर से बाइक गायब होने से पुलिस हरकत में आयी. सूचना धनबाद थानेदार को दी गयी. पुलिस युवक के घर पहुंची और बाइक बरामद कर उसे थाने ले आयी. युवक ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि 17 मार्च को उसका दोस्त रणविजय बाइक मांग कर ले गया था. पुलिस जुआ अड्डा से बाइक जब्त कर थाना ले आयी थी. उसने अपने घर में इस बात की जानकारी नहीं दी थी. 24 अप्रैल को वह थाना जाकर अपना बाइक स्टार्ट कर ले आया.