भूंकप पीड़ितों की मदद को बढ़े हाथ
धनबाद: भारत और नेपाल में हाल में आये भूकंप के कारण हुई तबाही से पीड़ित लोगोंे को कोयलांचल नागरिक संघ और भाजयुमो के संयुक्त तत्वावधान में राहत सामग्री भेजी जायेगी. इसके लिए मंगलवार से जगह-जगह से राहत सामग्री इकट्ठा की जायेगी और तीन मई को भूकंप पीड़ितों के लिए भेजा जायेगा. यह जानकारी कोनासं की […]
यह जानकारी कोनासं की अध्यक्ष किरण सिंह ने सोमवार को गुरुकुलम में दी. बताया कि राहत सामग्री के रूप में किसी से नगद राशि नहीं ली जायेगी बल्कि ड्राइ फ्रुटस, हॉर्लिक्स, पैकैट बंद खाना, प्लास्टिक, दवाइयां इकट्ठा की जायेंगी. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत उनकी माताजी झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह के आवास से करेंगी. इसके बाद बैंक मोड़ स्थित नगर निगम कार्यालय के निकट और झरिया में शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने आम नागरिक एवं व्यवसायियों से इस नेक काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है. कहा कि उनकी कोशिश यह भी होगी कि डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क करें. जो भी इसमें मदद करना चाहते हैं वे लोग इस मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करके अपनी सामग्री जमा करा सकते हैं. बताया कि अलग-अलग दिन अलग-अलग जगहों पर सामग्री जमा की जायेगी. मौके पर शुभम, आनंद चौरसिया, रजत सेन, सचिन जायसवाल आदि उपस्थित थे.