रेल चालकों ने की नारेबाजी
गोमो: गोमो दक्षिण पल्ली के स्टेशन रोड चौराहे पर सोमवार की देर रात हरिहरपुर थाना में तैनात एएसआइ कैलेश्वर सिंह ने रेलवे के सह-चालक श्रीकांत मंडल की पिटाई कर दी. एएसआइ नशे में धुत था. घटना से आक्रोशित रेल चालकों ने हरिहरपुर थाना के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ पीड़ित श्रीकांत मंडल ने स्थानीय थाना […]
गोमो: गोमो दक्षिण पल्ली के स्टेशन रोड चौराहे पर सोमवार की देर रात हरिहरपुर थाना में तैनात एएसआइ कैलेश्वर सिंह ने रेलवे के सह-चालक श्रीकांत मंडल की पिटाई कर दी. एएसआइ नशे में धुत था. घटना से आक्रोशित रेल चालकों ने हरिहरपुर थाना के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ पीड़ित श्रीकांत मंडल ने स्थानीय थाना में कैलेश्वर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की है़ भोजूडीह के चालक सत्यनारायण प्रसाद तथा सह-चालक श्रीकांत मंडल ने पत्रकारों को बताया कि वे लोग रात में एक बजे ड्यूटी ऑफ कर चालक विश्रम गृह जा रहे थ़े.
आरपीएफ शिव मंदिर के निकट चौराहे पर थाना का गश्ती दल मौजूद था. शराब के नशे में धुत एएसआइ कौलेश्वर सिंह उन लोगों को रोक कर पूछताछ करने लग़े उन लोगों ने अपना परिचय दिया. लेकिन श्री सिंह अभद्रता पर उतर आये. जब श्रीकांत मंडल ने इसका विरोध किया तो एएसआइ ने उनकी धुनाई कर दी. चालक सत्यनारायण प्रसाद के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया.
भड़क उठे रेल चालक
पुलिस द्वारा चालक दल के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में रेल चालक विश्रम गृह पहुंच गय़े चालकों ने पुलिस के विरोध में जम कर नारेबाजी की. चालकों ने उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ट्रेन परिचालन बंद करने की धमकी दी. सीटीएफआर फूल कंवर ने समझा कर चालकों को शांत कराया. सीटीएफआर ने इसकी शिकायत एसपी से की.
घटनाक्रम की हुई जांच
रेल अधिकारियों से मिली शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच हरिहरपुर थानेदार से करवायी गयी. जांच में एएसआइ की भूमिका पर सवाल उठाये गये हैं. वरीय अधिकारी के निर्देश पर की गयी जांच की रिपोर्ट भेज दी गयी है. सूत्रों के अनुसार, इसमें श्री सिंह की पिछली गलतियों का भी लेखा-जोखा है.