कोयलांचल विवि के लिए आंदोलन करेगा एसएफ आइ
धनबाद: भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआइ) की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष विश्वजीत महतो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला सचिव शक्ति पद महतो ने कहा कि जिले में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. प्रदेश महासचिव महेश भारती ने कहा कि यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ती […]
धनबाद: भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआइ) की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष विश्वजीत महतो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला सचिव शक्ति पद महतो ने कहा कि जिले में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. प्रदेश महासचिव महेश भारती ने कहा कि यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि जीडीपी का छह प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने के सवाल पर 10 सितंबर को एसएफआइ का सांसद मार्च है. इसमें झारखंड से ज्यादा से ज्यादा छात्रों से दिल्ली चलने का आह्वान किया गया है.
उन्होंने राज्य में अविलंब छात्र संघ का चुनाव कराने, धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना एवं आइएसएम को आइआइटी का दर्जा सहित कॉलेजों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की बात कही.
साथ हल 15 सितंबर को झरिया व 16 सितंबर को बलियापुर प्रखंड में छात्रों की बैठक में अंचल कमेटी गठन का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला सचिव सुरेंद्र पासवान, कैलाश महतो, राजेश, आनंद समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे.