फ्लैटों का आज से होगा निबंधन

धनबाद: अपार्टमेंट के फ्लैटों के निबंधन पर से कुछ शर्तो के साथ रोक हटा ली गयी है. डीसी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की रात आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में माडा के एमडी एसएन उपाध्याय, अपर समाहर्ता बीके राय, अवर निबंधक सहदेव मेहरा उपस्थित थे. पिछले तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 9:54 AM

धनबाद: अपार्टमेंट के फ्लैटों के निबंधन पर से कुछ शर्तो के साथ रोक हटा ली गयी है. डीसी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की रात आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में माडा के एमडी एसएन उपाध्याय, अपर समाहर्ता बीके राय, अवर निबंधक सहदेव मेहरा उपस्थित थे. पिछले तीन माह से डीसी के निर्देश पर निबंधन पर रोक लगा दी गयी थी. इससे करोड़ों के राजस्व का नुकसान सरकार को हुआ.

इस आलोक में राज्य सरकार के विभागीय सचिव केके खंडेलवाल के निर्देश के आलोक में पूर्व की लगायी रोक के आदेश को शिथिल करते हुए डीसी श्री कुमार ने फ्लैटों के निबंधन करने क आदेश दे दिया है.

सितंबर का पहला निबंधन : इस फैसले के पहले मंगलवार को एक फ्लैट का निबंधन हुआ. महीने भर के बाद यह पहली रजिस्ट्री थी. आज जिनके फ्लैट का निबंधन हुआ है, उनका नाम है मोनिका गोस्वामी. वह रांची की हरमू की रहने वाली हैं. इसकी प्रक्रिया रोक के आदेश के पहले से चल रही थी. गौरतलब है कि डीसी ने जून में आदेश दिया था कि माडा के एनओसी मिलने के बाद ही फ्लैट का निबंधन होगा. लिहाजा जुलाई में नौ फ्लैट का निबंधन हुआ. अगस्त खाली गया. सितंबर का यह पहला निबंधन था.

Next Article

Exit mobile version