जालान में यूवीन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
धनबाद. द्वारिका दास जालान अस्पताल में यूवीन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य जांच कर की गयी. दोनों कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के चेयरमैन बीपी डालमिया व सचिव राजीव शर्मा ने किया. जांच शिविर में लगभग 52 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गयी. अस्पताल के सीइओ डॉ […]
धनबाद. द्वारिका दास जालान अस्पताल में यूवीन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य जांच कर की गयी. दोनों कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के चेयरमैन बीपी डालमिया व सचिव राजीव शर्मा ने किया. जांच शिविर में लगभग 52 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गयी.
अस्पताल के सीइओ डॉ एएम राय व प्रशासक डॉ एम नारायण ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के साथ ही श्रम विभाग की ओर से यूवीन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. यहां अस्थायी रूप से रजिस्ट्रेशन का कार्य चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि असंगठित मजदूर जिनका वेतन प्रतिमाह छह हजार रुपये से कम है. जिनके पास आधार कार्ड के साथ बैंक में अकाउंट्स हो, मोबाइल नंबर हो वह रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
बता दें कि यूवीन कार्ड होने पर सरकार एक साल में तीस हजार रुपये स्वास्थ्य बीमा के लिए देगी. इसके साथ वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन सहित कई सरकारी योजनाओं का फायदा लाभुक को सीधा मिलेगा. मौके पर डॉ जीडी मिश्र, डॉ मुक्ति किशोर आदि का सहयोग रहा.