निगम चुनाव को लेकर एकजुट हो रहे ग्रामीण
कतरास. शाखाटांड़ में मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण महिलाओं ने शिरकत की. अध्यक्षता करते हुए चौवन उरांव ने कहा कि यह गांव आदिवासी बहुल है. मगर आजादी के कई वर्षो तक यहां के लोग अंधेरे में रहे. मगर वार्ड-1 के पार्षद विनोद गोस्वामी ने आंदोलन कर यहां वर्ष 2013 में […]
कतरास. शाखाटांड़ में मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण महिलाओं ने शिरकत की. अध्यक्षता करते हुए चौवन उरांव ने कहा कि यह गांव आदिवासी बहुल है.
मगर आजादी के कई वर्षो तक यहां के लोग अंधेरे में रहे. मगर वार्ड-1 के पार्षद विनोद गोस्वामी ने आंदोलन कर यहां वर्ष 2013 में बिजली दिलायी. इसलिए ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि इस बार भी वार्ड-1 में श्री गोस्वामी को पुन: पार्षद के लिए वोट करेंगे. इसके लिए यहां एक कमेटी भी बनायी गयी.
बैठक में सुकरो देवी, रवि उरांव, मनोज मुंडा, गोपाल उरांव, पिंकी देवी, रीना देवी, आशा देवी, पार्वती देवी, बिरसी देवी, मधु देवी, गीता देवी, शांति देवी, पेमला देवी, शकुंतला देवी, धनिया उरांव, रुक्मिणी देवी, बसंती देवी, विजय उरांव, छोटू उरांव, जुगल राय, प्रतिमा देवी, माला देवी आदि थे.