जामाडोबा जल संयत्र का इ-टेंडर खुला
धनबाद: जामाडोबा जल संयत्र सहित जलापूर्ति लाइन की मरम्मत का ई-टेंडर मंगलवार को खुल गया. इसकी लागत एक करोड़ 96 लाख रुपये है. चार ठेकेदारों ने टेंडर डाला है. यह जानकारी माडा के तकनीकी सदस्य (टीएम) प्रमोद कुमार ने दी है. बताया कि ई टेंडर में कुछ तकनीकी प्रक्रियाओं को पूूरा करने में समय लगता […]
धनबाद: जामाडोबा जल संयत्र सहित जलापूर्ति लाइन की मरम्मत का ई-टेंडर मंगलवार को खुल गया. इसकी लागत एक करोड़ 96 लाख रुपये है. चार ठेकेदारों ने टेंडर डाला है. यह जानकारी माडा के तकनीकी सदस्य (टीएम) प्रमोद कुमार ने दी है. बताया कि ई टेंडर में कुछ तकनीकी प्रक्रियाओं को पूूरा करने में समय लगता है.
किसे काम मिला, यह सोमवार तक फाइनल हो जायेगा. बता दें कि इसके पहले दो बार टेंडर का प्रयास किया जा चुका है, लेकिन अड़चन के कारण फैसला नहीं हुआ. इसी टेंडर को लेकर पूर्व एमडी के साथ वर्तमान टीएम की टसल भी चली थी.
जनहित से जुड़ा है काम : एमडी
एमडी अनिल पांडेय ने बताया कि वह निविदा के समय यहां नहीं थे, लेकिन टीएम ने फोन पर बताया कि उक्त निविदा हो चुकी है. टेंडर का होना बेहद जरूरी था, क्योंकि यह काम जनहित से जुड़ा है. माडा क्षेत्र में जिले की लाखों की आबादी की जलापूर्ति से जुड़ी है यह निविदा. यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था. नगर विकास विभाग से संबंधित कार्य का आवंटन मिले लंबा समय हो चुका है.