भाजपा का समर्थन के लिए जुटे कई दावेदार
धनबाद: रांची से आये भाजपा नेताओं के समक्ष मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. दावेदारी करने वालों में जगत महतो, शकील राणा, सुंदर यादव भी शामिल हैं. इधर कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि उनकी पत्नी वार्ड नंबर 44 की पार्षद है इसलिए उनसे बेहतर नगर निगम की समस्याओं को कौन […]
जगत महतो ने कहा कि वह झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. दावा किया कि उनके कहने पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने महापौर का पद ओबीसी किया. प्रदेश से आये भाजपा के पदाधिकारी राकेश प्रसाद ने बताया यहां से आधा दर्जन नाम आये हैं और वे उन नामों को प्रदेश कमेटी की एक मई को होने वाली बैठक में रख देंगे .
उसी बैठक में प्रत्याशी का नाम तय होगा. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि बाहर में कोई हंगामा हुआ. कहा कि वह कोई नाम तय करने नहीं आये हैं बल्कि लोगों से बातचीत कर उन नामों को प्रदेश तक पहुंचाने आये हैं. बताया कि 10 – 10 लोगों के ग्रुप बनाकर सबकी सुनें. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कोई यहां से नाराज होकर गया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव पार्टी स्तर की नहीं हो रही है लेकिन भाजपा यह चाहती है कि जो भी प्रत्याशी हो वह भाजपा समर्थित हो. मौके पर जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, प्रो रीता वर्मा, संजय झा व अन्य लोग थे.