खराब प्वाइंट से गुजर गयीं कई ट्रेनें
गोमो: गोमो में एडवांस स्टार्टर सिगनल के निकट के खराब प्वाइंट से बुधवार की शाम कई ट्रेनें सुरक्षित गुजर गयीं. इनमें 13151 अप कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी थी. रेल अधिकारियों व कर्मियों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्हें सांप सूंघ गया. आनन-फानन में तकनीकी कर्मियों को प्वाइंट की खराबी दूर करने में लगाया गया. […]
गोमो: गोमो में एडवांस स्टार्टर सिगनल के निकट के खराब प्वाइंट से बुधवार की शाम कई ट्रेनें सुरक्षित गुजर गयीं. इनमें 13151 अप कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी थी. रेल अधिकारियों व कर्मियों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्हें सांप सूंघ गया. आनन-फानन में तकनीकी कर्मियों को प्वाइंट की खराबी दूर करने में लगाया गया. इसके कारण 12817 हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस गोमो स्टेशन पर एक घंटा रुकी रही. सूत्रों के अनुसार, अप रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद 27 नंबर प्वाइंट के कालका इंड में खराबी आ गयी. आज उस प्वाइंट पर दिन में रूटीन वर्क हुआ था.
कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को रवाना किया : गोमो स्टेशन पर कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस अप मेन लाइन पर खड़ी थी. कर्मचारियों ने हड़बड़ में ट्रेन को रवाना करवा दिया. तभी केबिन के कर्मचारियों की नजर प्वाइंट के लीवर पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधन को दी. कुछ ही देर में धनबाद रेल मंडल स्तर तक खलबली मच गयी.
प्वाइंट में खराबी के कारण कर्मचारियों ने झारखंड एक्सप्रेस को अप मेन लाइन पर रोक दिया़ अधिकारियों के निर्देश पर सिगनल विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और खराबी दूर की.