15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य से 238 करोड़ पीछे रहा वाणिज्यकर

धनबाद. एडवांस टैक्स के बावजूद वाणिज्यकर अपने लक्ष्य से पीछे रहा. 1268 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 1029 करोड़ की वसूली की. प्रमंडल के सभी अंचल अपने लक्ष्य से काफी पीछे रहे. बोकारो व झरिया अंचल का परफॉरमेंस सबसे खराब रहा. बोकारो अंचल ने 548 के विरुद्ध 422 करोड़ व झरिया अंचल ने 85 करोड़ […]

धनबाद. एडवांस टैक्स के बावजूद वाणिज्यकर अपने लक्ष्य से पीछे रहा. 1268 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 1029 करोड़ की वसूली की. प्रमंडल के सभी अंचल अपने लक्ष्य से काफी पीछे रहे. बोकारो व झरिया अंचल का परफॉरमेंस सबसे खराब रहा. बोकारो अंचल ने 548 के विरुद्ध 422 करोड़ व झरिया अंचल ने 85 करोड़ के विरुद्ध 83 करोड़ की वसूली की. नगरीय अंचल ने 227 के विरुद्ध 208, कतरास अंचल ने 177 के विरुद्ध 141, धनबाद अंचल ने 127 के विरुद्ध 104, चिरकुंडा अंचल ने 80 करोड़ के विरुद्ध 69 करोड़ रुपये वसूले हैं.
चेक पोस्ट में हुई 2.35 करोड़ की वसूली : वाणिज्यकर ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट(मैथन) में 2.35 करोड़ की वसूली की. 657 वाहनों को जब्त किया. इन वाहनों पर 3.30 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया. 31 मार्च तक 2.35 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया. कुछ मामले कोर्ट में विचाराधीन है.
आइबी की 27 प्रतिष्ठानों में छापेमारी, 354 वाहन पकड़े : अन्वेषण ब्यूरो ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में 27 प्रतिष्ठानों में छापेमारी की और 354 वाहन पकड़े. छापेमारी में वाहन से 16.27 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया. जबकि प्रतिष्ठान से 34.8 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें