ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट से अफरा-तफरी
केंदुआ. झारखंड विद्युत बोर्ड के गोधर स्थित सब स्टेशन में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे रेलवे के गणोशपुर इलाके के सप्लाई में लगे मीटरिंग यूनिट ट्रांसफॉर्मर (33 केवी) में जोरदार विस्फोट के साथ आग लग जाने से तैनात कर्मियों में अफरा तफरी मच गयी. कर्मियों ने तत्काल लाइट शट डाउन कर अपनी सूझबूझ से […]
केंदुआ. झारखंड विद्युत बोर्ड के गोधर स्थित सब स्टेशन में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे रेलवे के गणोशपुर इलाके के सप्लाई में लगे मीटरिंग यूनिट ट्रांसफॉर्मर (33 केवी) में जोरदार विस्फोट के साथ आग लग जाने से तैनात कर्मियों में अफरा तफरी मच गयी.
कर्मियों ने तत्काल लाइट शट डाउन कर अपनी सूझबूझ से किसी प्रकार आग पर काबू पाया व घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं रहने के कारण आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में विद्युत विभाग के जेइ संजय कुमार राजा ने बताया कि मिटरिंग यूनिट ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से सप्लाइ पर कोई असर नहीं पड़ा. आग लगने से लगभग पच्चीस हजार का नुकसान हुआ है. सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है.