ePaper

डीसी ने दी लोगों को सलाह

6 Sep, 2013 6:46 am
विज्ञापन
डीसी ने दी लोगों को सलाह

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की. उन्होंने सभी वयस्क नागरिकों से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठाने की अपील की. मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य गत दो सितंबर से प्रारंभ है. इसके तहत एक अक्तूबर तक दावा एवं आपत्तियां प्राप्त […]

विज्ञापन

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की. उन्होंने सभी वयस्क नागरिकों से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठाने की अपील की. मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य गत दो सितंबर से प्रारंभ है. इसके तहत एक अक्तूबर तक दावा एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी. निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2014 को मतदाता सूची वर्ष घोषित किया है.

अभियान को सफल बनाने के लिए इस बार पीडीएस दुकानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद को फॉर्म छह एवं आठ उपलब्ध कराये जा रहे हैं. सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के कार्यालयों में ड्रॉप बॉक्स लगाये जायेंगे ताकि लोग अपने दावे-आपत्तियों को जमा कर सकें. दावा, आपत्ति लेने के लिए बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जायेंगे. अगर घर पर कोई नहीं होंगे तो बीएलओ परची साट कर आयेंगे, जिसमें उनका फोन नंबर भी रहेगा.

हर वोटर के लिए अलग परची

डीसी ने बताया कि इस बार सभी पंजीकृत मतदाता के लिए अलग-अलग परची बीएलओ को दी गयी है. इसमें मतदाता का पूर्ण विवरण उपलब्ध है. किसी तरह की त्रुटि होने पर बीएलओ को आपत्ति के साथ सुधार के लिए फॉर्म दंे. बैठक में एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास, एसी बीके राय, एडीएम (आपूर्ति) अशोक सिंह, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव के अलावा सभी बीडीओ, सीओ मौजूद थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar